#Helmet #AparshaktiKhurana #AyushmannKhurana<br /><br />आयुष्मान खुराना, आज बाॅलिवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। इनकी फिल्में बैक टू बैक हिट हो रही हैं। जब आयुष्मान ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो बिल्कुल ही अलग विषय की फिल्म ‘विक्की डोनर‘के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी। एक ऐसा सब्जेक्ट था, जिससे सभी आमतौर पर परहेज़ करते हैं। लेकिन अब उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी ऐसे विषयों को अपनी फिल्मों में उतार रहे हैं। विक्की डोनर के भाई अब लोगों से हेलमेट के मुद्दे पर बात करेंगे।
